फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा, जिसमें आपदा प्रबंधन से संबंधित बचाव एवं राहत कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए सदस्य और सरकारी एवं शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी भाग लेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारी करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आपदा की स्थिति में तत्काल और समन्वित प्रतिक्रिया जरूरी है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न वर्गो...