लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने इसरो के सहयोग से आपदा प्रबंधन में आधुनिक तकनीक जोड़ने की पहल की है। इसके तहत मौसम पूर्वानुमान और आपदा राहत के लिए सैटेलाइट लांचिंग का प्रयास किया जा रहा है। इससे बाढ़, भूकंप और हीटवेव जैसी आपात स्थितियों की रीयल-टाइम जानकारी मिलेगी और राहत कार्य तेजी से किए जा सकेंगे। आपदा प्रबंधन के लिए सैटेलाइट लांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'विकसित यूपी @2047 की दिशा में ठोस पहल शुरू की है। इसके तहत ही यूपी में आपदाओं से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गर्मी से निपटने के लिए लखनऊ, आगरा और वाराणसी के लिए सिटी हीट एक्शन प्लान (एचएपी) तैयार किया जा चुका है। कानपुर और प्रयागराज के लिए तैयार हो रहा है। शहरी तापमान में वृद्धि को द...