बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। ठनका व पानी में डूबने से मरने वाले आठ लोगों को आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा अनुग्रह राशि का चेक वितरित किया गया। डीएम कुंदन कुमार के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के आश्रितों को चेकदिया गया। आपदा प्रबंधन एडीएम मो. शफीक ने बताया कि कुछ दिनों में ठनका व पानी में डूबने से कई लोगों की जान चली गयी है। हरनौत के रंधीर कुमार, नूरसराय की यशोदा देवी, नगरनौसा की सीमा देवी, रहुई के रामविलास प्रसाद, अस्थावां के नंदे यादव की मौत वज्रपात से हो गयी थी। इसी प्रकार, सिलाव के कृष्णा बिंद व पीयूष कुमार, बिंद के मनोज यादव की मृत्यु पानी में डूबने से हो गयी थी। सभी मृतकों के आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत संबंधित अंचल के सीओ द्वारा चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान का चेक प्रदान करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दु...