लातेहार, सितम्बर 12 -- लातेहार प्रतिनिधि। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 135 अभ्यावेदनों की समीक्षा की गई, जिनमें से 134 मामलों की अनुशंसा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने चतरा और पलामू जिलों से संबंधित लंबित भुगतान के मामलों पर नाराजगी जताते हुए अपर समाहर्ता को संबंधित जिलों से रिपोर्ट प्राप्त कर सूचित करने का निर्देश दिया। बैठक में सड़क दुर्घटना, वज्रपात, डूबने, सर्पदंश और मवेशियों की मौत जैसे आपदाओं से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। जांच और सत्यापन के आधार पर संबंधित आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अपर समाहर्ता रामा रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल मिंज समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...