बागेश्वर, मई 16 -- बागेश्वर, संवाददाता। आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को माक ड्रिल किया गया। जिला प्रशासन एवं आईआरएस टीम ने भूस्खलन तथा अग्निकांड जैसी आपदा स्थितियों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया। विभिन्न आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों के रिस्पांस टाइम की जांच की। माक ड्रिल की शुरुआत बीडी पांडे परिसर से हुई। वहां भूस्खलन से भवन के क्षतिग्रस्त हुआ था। शाट सर्किट से आग लगी थी। काल्पनिक घटना पर अपराह्न चार बजे जिला आपदा कंट्रोल रूम को यह सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशीष भटगांई तत्काल कंट्रोल रूम पहुंचे, स्थिति का जायजा लिया। आईआरएस टीम को सक्रिय किया। उन्होंने इंसीडेंट कमांडर तथा उनकी टीम को स्टेजिंग एरिया से घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए। माक अभ्यास को सुनियोजित रूप से दो चरणों में संपन्...