देहरादून, नवम्बर 27 -- उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के विश्व आपदा प्रबंधन शिखर सम्मेलन और 20वें उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी सम्मेलन में आपदा प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन समेत कई विषयों पर मंथन किया जाएगा। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के साथ ही हिमालय राज्य के विशेषज्ञ प्रतिभाग भी करेंगे। गुरुवार को दून के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि यह सम्मेलन हिमालयी क्षेत्र की पारिस्थितिकी संवेदनशीलता को ध्यान रखकर किया जा रहा है। इसमें वैश्विक विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, वैज्ञानिक संस्थानों, नवोन्मेषकों, युवा नेतृत्व, आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियों और समुदाय प्रतिनिधियों को को एक मंच ...