हाजीपुर, सितम्बर 7 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र भारत स्काउट और गाइड वैशाली की ओर से शनिवार को स्कॉउट भवन पर जिला स्तरीय पेट्रोल लीडर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशानुसार आयेजित सेमिनार में हाजीपुर अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के 120 स्काउट गाइड लीडरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्काउट गाइड लीडरों को प्रशिक्षण देकर विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाना था। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) ऋतुराज के नेतृत्व में सेमिनार का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना एवं स्काउट ध्वज को सलामी के साथ हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक उद्घाटन समाज सेवी अवधेश कुमार सिंह एवं सुधीर शुक्ला ने किया। जिला संगठन आयुक्त ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्क...