लोहरदगा, सितम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपायुक्त ने जिला में हाथी के कारण मृत, क्षतिग्रस्त घर, अनाज क्षति, करंट के कारण मृत, सड़क दुर्घटना में मृत पानी में डूबने से मौत, वज्रपात से मनुष्य व पशु की मौत, ओलावृष्टि में मुआवजा आदि बिंदुओं पर प्राप्त मामलों की समीक्षा की और मुआवजा संबंधी अभिलेख में प्रगति लाते हुए मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि आपदा से प्रभावित व्यक्ति के परिवार व आश्रित को जल्द से जल्द निर्धारित राशि का भुगतान करें। इससे संबंधित अभिलेख प्राप्त कर लें। आपदा से संबंधित मामलों में जिला प्रशासन बेहद गंभीर व संवेदनशील है। इसमें किसी भी स्तर पर विलंब नहीं हो। कोई भी पदाधिकारी इन मामलों में क...