बिहारशरीफ, मार्च 1 -- मंत्री श्रवण कुमार ने पीड़ित परिवार को दी संतावना, कहा- सरकार मदद के लिए तत्पर आपदा पीड़ित परिवार को मदद देने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार: मंत्री श्रवण कुमार फोटो: 01 नूरसराय 03: नूरसराय के विशुनपुर गांव में पीड़ित परिवार को सांत्वना देते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को नूरसराय के डोईया पंचायत के विशुनपुर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में मारे गए 25 वर्षीय आकाशदीप के पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। आकाशदीप के पिता हरि चौहान ने बताया कि उनका बेटा ड्राइवर था और पटना से आगरा गया था। जहां एक हादसे में उसकी मौत हो गई। परिवार में वह अकेला कमाने वाला था। जिसके चलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंत्री ने आकाशदीप की पत्नी फुला देवी और मां वसंती देवी से ...