हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय आनंद तिवारी के द्वारा राष्ट्रीय व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आपदा से पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए कोर ग्रुप का गठन किया गया। कोर ग्रुप में अवर न्यायाधीश प्रमोद कुमार, स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजित सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विशाल प्रकाश, अधिवक्ता मनीष कुमार, श्वेता रंजन को शामिल किया गया है। यह जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रितु कुमारी ने कहा कि कोर ग्रुप के द्वारा आपदा से पीड़ित लोगों को समुचित सुविधा मुहैया करने के लिए शिविर में समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा। कोर ग्रुप द्वारा इसका रिपोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकार को समर्पित क...