देहरादून, सितम्बर 11 -- आपदा के जख्मों और त्रासदी की भयावहता को सुनाते-सुनाते आपदा प्रभावितों के आंखों में आंसू आने लगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी भावुक हो गए। फिर एक अभिभावक के रूप में उन्होंने प्रभावितों को ढांढस बंधाया। उन्हें भरोसा दिया, कहा कि आपकी हर परेशानी में मैं आपके साथ हूं। आपके लिए जो बन पड़ेगा, वह करेंगे। मानक बदलने होंगे, वह भी बदलेंगे, लेकिन आपको कोई परेशानी नहीं होगी। केंद्र और राज्य सरकार आपकी हर समस्या के समाधान के लिए आपके साथ खड़ी है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गुरुवार को धराली से लेकर थराली, पौड़ी के सैंजी से लेकर चेपड़ो, और रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ से लेकर कपकोट के 24 आपदा प्रभावितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने दर्द, आपदा के जख्म के साथ-साथ मौजूदा हालात को रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक-एक आपदा प...