रांची, जून 7 -- खलारी, प्रतिनिधि। आपदा और कार्मिक विभाग के विधायक प्रतिनिधि विकेश सिंह विक्की ने खलारी अंचल अधिकारी से आग्रह किया है कि आपदा प्रबंधन के तहत गुलजारबाग पीपल धौड़ा निवासी सुनील मुंडा और लक्ष्मी कुमारी को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही अत्यंत गरीब और जरूरतमंद परिवार से आते हैं, जिन्हें तत्काल सरकारी मदद की आवश्यकता है। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना कार्यपालिका की न केवल संवैधानिक बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने अंचल अधिकारी से सकारात्मक और त्वरित पहल की अपेक्षा जताई है ताकि पीड़ितों को समय पर राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...