सीतामढ़ी, जनवरी 5 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को शिवहर प्रखंड के महुआरिया गांव में विधिक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नालसा द्वारा प्रायोजित आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं व विधिक प्राधिकरण योजना 2010 के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक के निर्देश के आलोक में आयोजित विधिक जन जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता मिथिलेश कुमार ने ग्रामीणों को आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं विधिक प्राधिकरण योजना 2010 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत मुफ्त में कानूनी सहायता देने का प्रावधान है। विधिक सेवा प्राधिकार आपदा पीड़ितों को सहयोग करने के लिए तैयार है। आपदा चाहे प्राकृतिक हो ...