अलीगढ़, मई 26 -- फोटो.. हैबिटेट सेंटर में आपदा से प्रभावित दो परिवारों को चार-चार लाख रुपये दिए एक परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता लाल डिग्गी कल्याण हैबिटेट सेंटर में सोमवार को प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने आपदा पीड़ितों को चेक वितरित किए। जिले में आंधी, तूफान, वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। आपदा से प्रभावित दो परिवारों को चार-चार लाख रुपये तथा एक परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए। सहायता राज्य सरकार की आपदा राहत नीति के तहत दी गई। प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है। सरकार की मंशा है कि किसी भी आपदा के समय पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचे। एडीए वित्त एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रम...