बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- मंत्री ने पीड़ित परिवार को दिया मुआवजे का चेक फोटो: नूरसराय मंत्री-नूरसराय के सिरसिया बिगहा गांव में गुरुवार को पीड़ित परिवार को चेक देते मंत्री श्रवण कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सिरसिया बिगहा गांव में रविवार को वज्रपात से आशीष चौहान की पत्नी सुरजी देवी की मौत हो गयी थी। गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद ने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत चार लाख व पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार आपदा पीड़ितों की मदद कर रही है। मंत्री ने कहा कि जिस परिवार में काम करने वाले व्यक्ति की मौत होती है, वह परिवार आर्थिक, शारिरिक व मानसिक रूप से टूट जाता है। ऐसे समय में सरकार उस परिवार की मदद करती है। इस मदद का सही से इस्तेमाल करें। बच्चों की पढ़...