नैनीताल, जून 29 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। दैवीय आपदा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नैनीताल तहसील क्षेत्र में त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक ने बताया कि टीमें आपदा की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसील आपदा कंट्रोल रूम नंबर 9458931332 पर सूचना देंगी। रामगढ़-मुक्तेश्वर क्षेत्र के लिए ग्राम विकास अधिकारी पुनीता तोमर, सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सैनी, लोनिवि भवाली के अपर सहायक अभियंता विजय बिष्ट, पीएचसी रामढ़ के नर्सिंग अधिकारी मधुसूदन और राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश देवतल्ला, प्रकाश सैनी को टीम में शामिल किया गया है। भीमताल क्षेत्र के लिए लघु सिंचाई विभाग भीमताल के एई महेश चंद्र मठपाल, सिंचाई विभाग के एई डीडी सती, बीईओ कनिका चौहान, पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.