बहराइच, अक्टूबर 8 -- बहराइच। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बहराइच के तत्वावधान में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। आपदा विशेषज्ञों ने इसमें विचार रखे। दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एक सुखद भविष्य की ओर विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ है। सरस्वती शिशु मंदिर व जोगापुरवा बौंडी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। फखरपुर विकास खंड के घाघरा नदी एवं बेलहा बेहरौली तटबंध के बीच बसे 10432 परिवारों जिनकी आबादी लगभग 71513 है, से चयनित 50 पुरुष एवं 24 महिलाओं कुल 74 स्वयंसेवकों का 02 बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्राथमिक उपचार एवं बाढ़ क्षेत्र में राहत शिविर प्रबंधन संबंधी जानकारी दी गई। फखरपुर विकास खंड के घाघरा नदी और तटबंध के बीच बसे 13 ग्राम पंचायतों के प्रभावित सभी गांव में संचालित आपदा जोखिम न्यूनीकरण परियोजना के तहत स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण के सा...