चंदौली, जनवरी 2 -- चंदौली, संवाददाता। आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित 31 स्वयंसेवक को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय लखनऊ के लिए भेजा गया। डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने कलक्ट्रेट परिसर में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए बेहद जरूरी है। आपदा मित्र स्वयंसेवक प्रशिक्षण के बाद जिले में आपदा जोखिम प्रबंधन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगें। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित किया जा रहा है। कहा कि 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयंसेवक को आगजनी, बाढ, आका...