जहानाबाद, जुलाई 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को डीएम कुमार गौरव ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। उन्होंने समाहरणालय परिसर से प्रचार वैन को अरवल जिले के पांच प्रखंड अरवल, कलेर, कुर्था, करपी तथा सोन भद्र बंशी के लिए रवाना किया। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सईदा खातून के अलावा अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। एलईडी वैन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वज्रपात, आगलगी, डूबना, सर्पदंश इत्यादि की घटनाओं से बचाव के उपाय की जानकारी ऑडियो विजुअल माध्यमों द्वारा आम जन को देगी। इसके अंतर्गत वीडियो क्लिप, संदेश और सचित्र निर्देशों के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि विभिन्न आपदा के समय क्या करें और क्या ना करें। साथ ही जगह-जगह पर जागरूकता हेतु दीवार पर चित्र भी बनाए जा रहे हैं। जगह...