गया, जुलाई 23 -- आपदा घटनाओं के पीड़ित 25 परिवारों को मिला मुआवजा वर्ष 2015 से 2025 तक के कई मामले थे लंबित सात दिनों में बाकी बचे मामलों में मुआवजा प्रदान करने का निर्देश गया जी, प्रधान संवाददाता आपदा की घटनाओं में मुआवजा के लिए दौड़ लगा रहे परिवारों को राहत मिली है। बुधवार को डीएम शशांक शुभंकर ने 25 ऐसे पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जिनके परिजनों की दुर्घटना आदि में मौत हो गई थी। जिन लोगों को मुआवजा मिला उनमें वर्ष 2015 से लेकर 2025 में हुई घटना के पीड़ित लोग हैं। जिन लोगों को मुआवजा मिला उनमें 2015 में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए श्रवण कुमार के परिजन, 2017 की दुर्घटना के शिकार हुए राजू कुमार के परिजन, नरेश यादव की पत्नी, सुप्रिया कुमारी के पिता,सुदमिया देवी के पति, संजू मंडल की पत्नी रामरती देवी, विकास कुमार की माता मनिया देवी, ...