चम्पावत, जून 19 -- आगामी मानसून के दौरान संभावित आपदाओं से प्रभावी रूप से निपटने के लिए डीएम नवनीत पांडे ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जनपद में तैनात समस्त राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश अगली सूचना तक प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुवार को डीएम ने आदेश जारी किए। आदेशानुसार कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी पूर्व स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यदि किसी अपरिहार्य कारणवश अवकाश आवश्यक हो, तो अपने स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए द्वितीय अधिकारी का नाम प्रस्तावित करेंगे। स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात ही मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति होगी। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि स्वीकृत अवकाश की अवधि में भी संबंधित कार्मिकों की मोबाइल पर उपलब्धता अनिवार्य होगी। आदेशों की अवहेलना करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन ...