रांची, अगस्त 26 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य में अति वृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर सदन में विशेष चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कल ही सदन में कैग की रिपोर्ट रखी गई है। जिससे स्पष्ट है कि यदि काम सही से होता तो बहुत से लोगों की जान बच सकती थी। अतिवृष्टि प्राकृतिक आपदा है, इसको ध्यान से रखकर काम करने के मामले में हम पिछड़े हुए हैं। भविष्य में ऐसा नुकसान ना हो, सरकार को इसकी तैयारी करनी चाहिए। सरकार का संकल्प है कि कच्चे मकान को पक्का बनाना, चाहे वह पीएम आवास से हो या अबुआ आवास से। मकान पूरा ध्वस्त हो गया हो या थोड़ा नुकसान हुआ हो। सरकार घोषणा करे कि सभी टूटे, गिरे मकानों की जगह नए मकान बनेंगे, ना कि उसकी मरम्मत की जाएगी। मुआवजा की प्रक्रिया सरल की जाए वज्रपात से, डूबने से व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से मौत होने पर मु...