मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देश और सूबे के डॉक्टर आपदा के समय लोगों को मानसिक रूप से स्थिर रखेंगे और उन्हें तनाव से कैसे दूर रखा जायेगा, इसके बारे में काम करेंगे। डॉक्टरों को किसी भी आपदा के समय पीड़ित लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से कैसे स्वस्थ रखा जाये, इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी। डॉक्टरों को यह ट्रेनिंग बेंगलुरू स्थित नीमहंस अस्पताल में दी जायेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में सभी राज्यों को पत्र लिखा है। राज्यों से पत्र आने के बार सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को इस बारे में पत्र लिखा है। सभी राज्य से 30 डॉक्टर ट्रेनिंग में जायेंगे नीमहंस में आपदा के समय इलाज की ट्रेनिंग के लिए सभी राज्यों से 30 डॉक्टर चुने जायेंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएस को पत्र लिखकर कहा है...