मैनपुरी, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के शहीदाबाद स्थित रामश्री यादव इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाई गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रथम व द्वितीय सोपान के तहत गांठ बांधना, सीटी के संकेत, खोज के चिन्हों का ज्ञान व प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक बृजपाल ने आपदा के समय लोगों की मदद करने के तरीके के बारे में बताया। वहीं प्रशिक्षक नेहा वर्मा ने खोज के चिन्हों के माध्यम से दुश्मनों को पहचानने की जानकारी दी। प्रशिक्षक अखिलेश वर्मा ने घायलों का उपचार करने के लिए पट्टी बांधना आदि के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को ध्वज शिष्टाचार के बारे में जानकारी दी। कहा कि ध्वज हमेशा सूर्योदय के बाद फहराया जाता है और सूर्यास्त के बाद उतार लिया जाता है। इस दौर...