अमरोहा, सितम्बर 17 -- हसनपुर। देहरादून में बादल फटने से रहरा क्षेत्र के एक मजदूर की मौत व दो के लापता होने के बाद से स्थानीय प्रशासन उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में हैं। लापता मजदूरों के संबंध में जानकारी ली जा रही है। एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस व प्रशासनिक स्तर से पीड़ित परिवारों से संपर्क किया गया है। देहरादून प्रशासन से भी जानकारी की गई है। हादसे में लापता मजदूरों की हर संभव तलाश के लिए अनुरोध किया गया है। एसडीएम ने बताया कि उत्तराखंड प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। देहरादून तहसील के एसडीएम से भी फोन पर संपर्क किया गया है। मृत मजदूर का शव गांव लाए जाने पर अधिकारियों को मौके पर भेजा जाएगा। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...