गया, जून 16 -- आपदा के पीड़ित पांच परिवारों को मिला मुआवजा गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में पूर्व में घटित आपदा की घटनाओं में पांच पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया गया। सोमवार को डीएम शशांक शुभंकर ने चेक के माध्यम से यह राशि प्रदान किया। बाराचट्टी में 2024-25 में डूबने से संजय मांझी की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी सोनवा देवी को चार रुपये का चेक दिया गया। इसी प्रकार बाराचट्टी में साल 2019-20 में सड़क दुर्घटना में खुशबू कुमारी की मौत हुई थी। उनकी माता सुनीता देवी को चार रुपये प्रदान किए गए। वर्ष 2024-25 में मोहनपुर में आहर में डूबने से बद्री मांझी की मौत हुई थी। उनकी पत्नी लक्ष्मीनिया देवी को चार लाख दिया गया। इस प्रकार परैया में 202.-22 में सड़क दुर्घटना में रामनंद पासवान की मौत हुई थी। सोमवार को उनकी पत्नी सुधनी सोलरा को चार लाख का चेक ...