बांका, मई 24 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़/सुखाड़ 2025 के पूर्व तैयारी को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि आपदा के दौरान त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में स्थापित एडब्लूएस वर्षामापक यंत्रों की मरम्मति कर उन्हें पूर्ण रूप से कार्यरत रखा जाए तथा वर्षापात से संबंधित आंकड़े प्रतिदिन संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराए जाएं। सभी अंचल अधिकारियों को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं व्यक्तियों की पहचान कर संकटग्रस्त क्षेत्रों का नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंताओं को डेम और नहरों की निगरानी के ...