देहरादून, अगस्त 10 -- विश्व जागृति मिशन देहरादून मंडल ने धराली आपदा में दिवंगतों की आत्मिक शांति के लिए सामूहिक हवन किया। अपर तुनवाला स्थित आनंद देव लोक आश्रम में आचार्य महेश शर्मा के नेतृत्व में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संत सुधांशु महाराज ने वीडियो प्रोजेक्टर से प्रदर्शित किए गए। उन्होंने कहा कि सत्संग एक शिक्षण संस्थान है जहां हम अपनी आध्यात्मिक योग्यता, श्रद्धा और विश्वास से जीवन को सफल बना सकते हैं l इसलिए सत्संग से छात्र की तरह भक्त अलग-अलग ऊंचाई प्राप्त करते हैं l इस दौरान आचार्य महेश शर्मा, प्रेम भाटिया, सुरेंद्र वागला, भूपेंद्र चड्ढा, पलट राम, सुषमा भाटिया, गीता भाटिया, कमलेश वर्मा, अनुराधा शर्मा ने मेरे सतगुरु की महिमा बड़ी, याद कर ले घड़ी दो घड़ी की प्रस्तुति दी। संचालन प्रचार मंत्री भूपेंद्र चड्ढा ने किया...