बोकारो, जून 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बारिश के आगमन व संभावित आपदा की स्थितियों को देखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने टीम को सक्रिय करते हुए जिलेभर में क्षेत्रवार आपदा प्रबंधन तंत्र तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके तहत प्रखंड, नगर निगम नगर पंचायत, बीएसएल टाउनशिप में टास्क फोर्स का गठन कर प्रत्येक क्षेत्र में जिम्मेदार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो स्थिति की निगरानी करेंगे और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। नामित किए गए वरीय पदाधिकारी : उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन की निगरानी और राहत कार्यों के लिए पदाधिकारियों को संबंधित क्षेत्र का वरीय पदाधिकारी बनाया है। सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग जिला स्तरीय पदाधिकारी बनाए गये हैं। नगर निगम चास क्षेत्र में असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर, नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में कार्यपालक दंड...