बागेश्वर, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर और शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन संबंधी मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई। यह मॉक ड्रिल किसी दिन अचानक की जाएगी, ताकि वास्तविक परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की सटीकता का मूल्यांकन किया जा सके। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए प्रत्येक घटक की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आपदा उपकरण, मशीनरी, जेसीबी, टेंट, प्राथमिक उपचार किट, डीजल बैकअप, सैटेलाइट फोन, वायरलेस सेट इत्यादि की पूर्ण रूप से जांच एवं तत्परता सुनिश्चित की जाए। सभी अस्पतालों एवं एंबुलेंस सेवाओं को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। स्थान की पहचान, नेविगेशन की तैयारी, भोजन एवं पेयजल की उपलब्धता, ब्लैकआउट की स्थिति में ...