गया, मार्च 10 -- आपदा की श्रेणी में आता है हीटवेव, करें तैयारी: डीएम डीएम ने गर्मी और हीटवेब को लेकर संबंधित विभागों के साथ की बैठक संभावित तेज गर्मी को लेकर तैयारी करने का निर्देश - निर्देश गया, प्रधान संवाददाता हीटवेव आपदा की श्रेणी में आता है। इससे बचाव और उपचार की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। अभी से इसके लिए पूरी तैयारी जरुरी है। सोमवार को हीटवेब को लेकर डीएम डॉ.त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए। कहा कि विभाग ने जो निर्देश दिए हैं उसका समय से पालन करें। संभावित गर्मी और हीट वेव को लेकर उन्होंने सभी नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी तेज करने को कहा। प्याऊ को उपयोग लायक बनाएं डीएम ने सभी नगर निकाय को कहा कि सार्वजनिक स्थ्ल बस स्टैंड आदि के प...