लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बाढ के आपदा से पूर्व तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आपदा प्रबंधन अंतर्गत डीएम कार्यालय कक्ष में भीसी के माध्यम से जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ वीसी के माध्यम से जानकारी ली। इस दौरान जिले के बडहिया, पिपरिया, व सूर्यगढा के संभावित बाढ़ एवं अन्य प्रखंडों में सुखाड़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित जिला के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया तथा बाढ़ सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों एवं पीड़ितों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले में अपदा विभाग के द्वारा नाव की संख्या, लाईफ जैकेट, महाजाल, मोटर वोट सहित अन्य प्रकार की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शशि कुमार, विशेष कार्य पद...