पौड़ी, अक्टूबर 14 -- जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री पोषण जिला परियोजना समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें डीएम ने कहा कि समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान गंभीरता से हो। इसके लिए रोस्टर के अनुसार स्कूलों का नियमित निरीक्षण करते हुए बच्चों की काउंसलिंग की जाए व उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल त्रिपालीसैंण की गुणवत्ता और वहां की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाए। वर्चुअल लैबों को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए। निर्माण कार्यों की वित्तीय प्रगति की नियमित समीक्षा हो। पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने सख्त न...