पटना, नवम्बर 25 -- आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद ने मंगलवार को विभाग की गतिविधियों की जानकारी ली। अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया आपदा की घड़ी में पीड़ितों को समय पर राहत मिले। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य किया जाए। मंगलवार को विभाग पहुंचने पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद विभाग सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन के कार्य पूरी पारदर्शिता एवं तीव्रता से किए जाएं। बाढ़ की विभीषिका की रेाकथाम के लिए संबंधित विभागों के सहयोग से कार्य करें। इससे पहले विभाग पहुंचने पर सचिव चंद्रशेखर सिंह ने उनका स्वागत किया। मौके पर संयुक्त सचिव मो. नदीमुल गफ्फार सिद्...