प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों की ओर से युद्ध के दौरान आकस्मिक समस्या से निपटने का विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। शासन निकाय के अध्यक्ष पंकज जयसवाल ने कहा कि सिविल डिफेंस के पदाधिकारी सदैव आर्य कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में स्वयंसेविकाओं को प्रशिक्षण देने का काम किए हैं। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हमें भयभीत नहीं होना है और एक-दूसरे का सहारा बनना है। इस अवसर पर डॉ. रंजना त्रिपाठी, मुदिता तिवारी, डॉ. रूप सिंह, डॉ. भारती सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...