पिथौरागढ़, मई 1 -- पिथौरागढ़। उर्ग में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक नौला पूर्ण क्षतिग्रस्त हो चुका है और एक नौले में पिछले आपदाकाल में पानी भर गया था अभी तक वह सही नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने प्राकृतिक स्त्रोत के संरक्षण व पानी उपलब्ध न कराने पर आंदोलन करने की बात कही है। उर्ग में 2 हजार से अधिक की आबादी को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान लीलांबर जोशी ने कहा कि उर्ग, जाजरदेवल क्षेत्र में आए दिन लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पूर्व में उर्ग स्थित दो नौलों से लोगों को पानी उपलब्ध होता था। एक नौला पूर्ण क्षतिग्रस्त हो चुका है और दूसरे नौले में पिछले साल आपदाकाल में मलबा आ गया था जो अभी तक नहीं साफ हो पाया है। ग्राम प्रधान गीता जोशी ने कहा कि सीएम पोर्टल,उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग सहि...