पिथौरागढ़, जून 25 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सीमांत जिले को देखते हुए एसपी रेखा यादव ने सभी पुलिस कर्मचारियों को मानसून काल में 24घंटे तैयारी की स्थिति में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहीं से आपदा की सूचना मिलने पर तुरंत राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंचने को कहा है। नगर के पुलिस लाइन सभागार में एसपी रेखा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी हुई। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने पर चंडाक चौकी प्रभारी ललित डंगवाल, कांस्टेबल गोविंद सिंह नेगी, यातायात कर्मी अर्जुन आर्या व कांस्टेबल पूजा पांडेय को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। बाद में एसपी ने लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण करने, एसएसबी से समन्वय बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, शत-प्रतिशत सत्यापन आदि के निर्देश दिए। गोष्ठी में...