हरिद्वार, अगस्त 5 -- पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर के पास आपदा चौकी पर ड्यूटी जा रहे कर्मचारी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली चलाए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल कर्मचारी की शिवम पुत्र पुष्पेंद्र निवासी सजनपुर पीली श्यामपुर का जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमले के बाद राहगीरों की मदद से घायल को तत्काल जगजीतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की पत्नी लक्ष्मी की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...