हल्द्वानी, अगस्त 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले में भारी बारिश और आपदा अलर्ट के कारण प्रशासन की ओर से सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन शिक्षकों ने अवकाश में स्कूल बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गिरीश चंद जोशी एवं जिला मंत्री पंकज कुमार बधानी ने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि आपदा की स्थिति में सड़कों पर मलबा गिरने, नदी-नालों के उफान पर होने और सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने के कारण जान-माल का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों के अस्पष्ट निर्देशों से शिक्षकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। कहा कि शिक्षा विभाग के अफसर शिक्षकों को स्कूल में बने रहने के लिए व्हाट्सएप पर संदेश भेज रहे हैं। उन्होंने इस मामले में सीईओ को कॉल की। उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। उन्होंने शिक्षको...