विकासनगर, जुलाई 16 -- जिले के मिसराज पट्टी के बटोली गांव में जिला प्रशासन ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। इस दौरान 19 लोगों की जांच कराई गई। इसके साथ ही लोगों के हीमोग्लोबिन, बीपी, शूगर आदि की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई। ग्रामीणों ने इसके लिए जिला प्रशासन और जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया। विदित है कि विगत दिनों जिलाधिकारी सविन बसंल ने प्रशासनिक अमले के साथ गांव पहुंचकर स्थानियों निवासियों का हाल जाना। जिलाधिकारी ने इस दौरान ग्रामवासियों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। वहीं मौके पर ही ग्रामवासियों के मांग प्रस्तावों को मंजूर किया गया। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया था गांव वासियों को तहसील से संबंधित शासकीय कार्यों के लिए गांव से बाहर न जाना पड़े। इसके लिए गांव में ही सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जाए...