विकासनगर, अक्टूबर 7 -- आपदाग्रस्त बटोली गांव सड़क से जुड़ गया है। बारिश बंद होते ही जिला प्रशासन ने सात दिन के भीतर ही आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली को संपर्क मार्ग से फिर से जोड़ दिया है। अब लोगों के वाहन गांव तक पहुंचने लगे हैं। बटोली गांव में पिछले साल अगस्त में आपदा आई थी। जिसके कारण वहां शेरूखाला गदेरे में लंबी-चौड़ी खाई बन गई थी। जिससे गांव का संपर्क अन्य जगह से कट गया था। इसके बाद फिर इस साल जुलाई माह में भी शेरूखाला गदेरे में फिर से पानी आने से पहले जैसे हालत हो गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राहत की गुहार लगाई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल प्रशासनिक टीम के साथ 11 जुलाई को बटोली गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। अतिवृष्टि के कारण खाई युक्त बने टीले में परिवर्तित शेरूखाला के रास्ते पर रातों-रात व...