विकासनगर, जुलाई 22 -- जिलाधिकारी सविन बसंल का आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली के बाद वहां के वर्षों पुरानी विद्युत, पेयजल समस्या के समाधान के लिए बजट जारी कर दिया है। क्षेत्र में जंगल के बीच में गुजर रही विद्युत लाइन बाधित हो जाती थी, जिसके स्थायी समाधान के लिए डीएम ने 2.19 लाख की धनराशि जारी कर दी है। साथ ही पेयजल लाइन के लिए 3.79 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। डीएम ने युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती गांव बटोली का सड़क संपर्क टूटने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी थी। इस दौरान डीएम ने प्रभावितों के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए मौके पर ही प्रत्येक परिवार को 4-4 हजार प्रतिमाह की दर से तीन महीने के लिए एडवांस धनराशि भी जारी की थी। जिलाधिकारी के निर्देशों प...