रुद्रप्रयाग, नवम्बर 3 -- बधाणीताल के किवांखाल तोक से आपदाग्रस्त पूर्वी बांगर के बक्सीर तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बांगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने सोमवार को मुख्यालय में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लोनिवि कार्यालय परिसर में तीन लोगों ने आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है। सोमवार को बांगर क्षेत्र के खोड़, डांगी, बक्सीर, भुनालगांव, मथ्यागांव आदि गांवों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि 1999 से उक्त मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही है किंतु कोई सुध नहीं ली जा रही है। दो बार पहले भी आमरण अनशन हो चुके हैं। वर्तमान में आपदाग्रस्त क्षेत्र में सड़क न होने से लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। कहा क...