सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- सीतामढ़ी । जिला में आपदा की वर्षा,आंधी तथा बाढ से धान,गन्ना,केला व सब्जी फसलों की भारी बर्बादी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसान नेता ने त्राहिमाम् संदेश भेजा है।अपने संदेश में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा,उत्तर बिहार के संयोजक डा.आनन्द किशोर,जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी ने संपूर्ण जिला के किसानों को फसल क्षति पर अनुदान तथा रब्बी खेती के लिए ईनपुट अनुदान, नि:शुल्क उर्वरक तथा बीज आपूर्ति कराने की मांग की है।भारी वर्षा आंधी के कारण तैयार धान का फसल पानी में गिरकर बर्बाद हो चुका है और अत्यधिक पानी से रब्बी फसल की बुआई पर भी संकट बढा है। सीतामढी जिला में पूर्व में भी रब्बी सीजन में वर्षा,आंधी तथा ओलावृष्टि से गेंहूं,रबी तथा आम लीची बर्बाद हुआ था फिर सुखाड से धान की खेती मारी गई तथा भारी लागत से कुछ किसानों ने धान की खेती क...