काशीपुर, सितम्बर 20 -- जसपुर। संवाददाता शनिवार को जसपुर में जन आक्रोश रैली के दौरान हुई जनसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि आपदाग्रस्त इलाकों में राहत के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा। पार्टी देखकर सहायता दी जा रही है। कई बार सदन में जनहित के मुददों को उठाया गया, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर 400 रुपये का था। आज दोगुने से अधिक का है। महंगाई में आम आदमी परिवार पालने को मशक्कत कर रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा।जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। शनिवार को विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में पृथ्वीराज चौहान चौक पर जन आक्रोश रैली से पहले सभा हुई। सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मंगलोर विधायक, काजी निजामुद्दीन, ...