देहरादून, जुलाई 22 -- जिलाधिकारी सविन बसंल ने आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली क्षेत्र की वर्षों पुरानी विद्युत, पेयजल समस्या का समाधान के लिए बजट जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने शिकायत आने के एक सप्ताह के भीतर ही क्षेत्रवासियों को वर्षों पुरानी विद्युत, पेयजल समस्या से स्थायी समाधान कर दिया है। मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती गांव बटोली का सड़क संपर्क टूटने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी थी। सहसपुर ब्लाक में मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती आपदा प्रभावित गांव बटोली की पेयजल योजना निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने धनराशि जारी कर दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि बटोली पेयजल योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण शाखा को 3.79 लाख तथा विद्युत विरतण खण्ड को 2.19 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी ह...