सहारनपुर, सितम्बर 22 -- जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा और विनाशकारी बाढ़ से देश के कई राज्यों में लाखों लोगों को प्रभावित है। कहा कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद लगातार इन राज्यों में लोगों की मदद कर रही है और तब तक सेवा कार्य जारी रखेगी, जब तक प्रभावितों की आवश्यक जरूरतें पूरी नहीं हो जाती। रविवार को मीडिया में जारी बयान में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि जमीयत की विभिन्न राज्यों की इकाई के जिम्मेदार अपने घरों से निकलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। कहा कि जमीयत उलमा मेवात और उत्तराखंड इकाइयों द्वारा पीड़ितों के बीच राहत बांटने के बाद आज जमीयत उलमा अहमदाबाद और जमीयत उलमा राजस्थान के प्रतिनिधि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में राहत और पु...