देहरादून, सितम्बर 2 -- उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त क्षेत्र के प्रभावितों के लिए नेस्‍ले इंडिया ने 2,000 किट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी है। नेस्‍ले इंडिया की सस्टेनेबिलिटी और सामाजिक पहल प्रमुख डॉ. तरुणा सक्सेना ने कहा कि हम प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की यह किट चार सदस्यीय परिवार की 15 दिन की आवश्यकता को पूरी कर सकती है। नेस्ले इंडिया के कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक कुंवर हिम्मत सिंह ने कहा कि हम राहत कार्यों में हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...