देहरादून, सितम्बर 18 -- फोटो देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से आपदाग्रस्त अधोईवाला क्षेत्र में गुरुवार को मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यहां पर गाद भरे होने से संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को एमआईजी एमडीडीए कॉलोनी, चन्द्र रोड डालनवाला में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के सहयोग से अस्पताल की मेडिकल टीम गुरुवार को यहां पहुंची। शिविर में टीकाकरण, चिकित्सकीय परामर्श, ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की गई। एंटीबायोटिक्स, एनाल्जेसिक और अन्य जीवन रक्षक दवाएं दी गई। विधायक ने अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार जताया। मेडिसिन विभाग से डॉ. अजय आर्य, हड्डी रोग विभाग से डॉ. योगेश आहूजा, सर्जरी विभाग से डॉ. दीपांकर नयाल ने लोगों को सेवाएं दी। शिविर में जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र ...