पिथौरागढ़, जून 26 -- बंगापानी। भाजपा ने प्रशाासन से आपदाकाल में आमजन की सुरक्षा को देखते हुए जहां-जहां ट्राली से आवाजाही होती है, वहां पीआरडी जवानों की तैनाती करने की मांग की है। गुरुवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत सिंह मेहरा ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि लुमती, घरुड़ी, बांसबगड़, दानीबगड़ व मोतीघाट में रोजाना सैकड़ों लोग ट्रालियों से एक से दूसरे क्षेत्र पहुंचते हैं। स्कूली बच्चे भी इन ट्रालियों से आवाजाही करते हैं। मानसूनकाल में नदियों के साथ ही बरसाती नाले भी उफान पर रहते हैं। ऐसे में हमेशा दुर्घटना का डर रहता है। मेहरा ने प्रशासन से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए मानसून काल तक पीआरडी जवानों की तैनाती करने को कहा है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...